Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 में किसे खरीदें? 2 मिनट में खुद करें फैसला

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 में किसे खरीदें? 2 मिनट में खुद करें फैसला

हीरो मोटर कंपनी (Hero Motor Company) ने हाल ही में अपनी Hero Xtreme125 (हीरो एक्सट्रीम125) बाइक को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका TVS Raider 125(टीवीएस रेडर 125) से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

हीरो मोटर कंपनी (Hero Motor Company) ने हाल ही में अपनी Hero Xtreme125 (हीरो एक्सट्रीम125) बाइक को भारत में लॉन्च किया है। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक में कई डीसेंट फीचर्स मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका TVS Raider 125 से सीधा और कड़ा मुकाबला है।आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 specification comparison) करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125

 

हीरो मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी हीरो एक्सट्रीम125 बाइक को भारत में लांच किया है भारतीय बाजार में इसका सीधे टीवीएस रेडर 125 से कडा मुकाबला है आज हम in दोनों बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे है इसके बाद आप खुद तय कर सकेगे की आपके बजट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर रहेगी तो आइये इन दोनों बाइक्स पर एक नज़र डालते है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 इंजन 

Hero Xtreme125 में पॉवर के लिए 124 सीसी, 4 स्ट्रोक,  SI इंजन दिया गया है।

TVS Raider 125 में पॉवर के लिए 124.8 सीसी,का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 परफॉर्मेंस

Hero Xtreme125 का इंजन 8250 आरपीएम पर 11.55 की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएमपर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

TVS Raider 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 ट्रांसमिशन

Hero Xtreme125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

TVS Raider 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 सस्पेंशन

Hero Xtreme125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में हाइड्रोलिक शॉक एडजस्टेबल दिया गया है।

TVS Raider 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 ब्रेकिंग 

Hero Xtreme125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। और ववहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

TVS Raider 125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 फ्यूल क्षमता

Hero Xtreme125 में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलता है।

TVS Raider 125 में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 डायमेंशन

Hero Xtreme125 की लंबाई 2009 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर और ऊंचाई 1051 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1319 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।

TVS Raider 125 की लंबाई 2070 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1028 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।

Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 कीमत

Hero Xtreme125 के एबीएस ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है, और सिंगल चैनल एबीएस की एक्स-शोरूम कीमत 99,500 रुपये है।

ये भी पढ़े….

बवाल मचाने आ रहा है Indian FTR 1200 जल्द लांच होने वाला है स्पोर्ट बाइक का पत्ता कट

Royal Enfield Shotgun 650 Upcoming दमदार इंजन और फ़ीचर्स

Tata Motors की इलेक्ट्रिक ये कार जो बाजार में गदर मचाएगी जानिए कीमत, फीचर्स और लांच डेट 

Honda CB1000 Hornet  दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ होगी लॉन्च

Hero का सबसे सस्ता इलेक्टिक स्कूटर 250 किलो मीटर रेंज

Bajaj Blade Electric Scooter जाने प्राइस और फीचर्स

Suzuki V-Strom 800DE – New Model Lanch 776cc Engine जाने फिचर और कीमत

Top Upcoming Tata Cars-टाटा करेगी ये 5 कारे लांच भारत में

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल रु 2311 में सबसे सस्ता जानिए कीमत और EMI प्लान

Yamaha Rx 100 आ रहा है सबके दिलों पर राज करने एक बार फिर से जानिए इसके फीचर्स और प्राइस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment