कम बजट में ये 3 बाइक जाने इंजन,माइलेज,टॉप स्पीड और कीमत

कम बजट में Honda की ये 3 बाइक जाने इंजन,माइलेज,टॉप स्पीड और कीमत

आज के हम आपको तीन हौंडा के ऐसे बाइक के बारे में बात करे वाले है जिसका बजट बहुत काम होने वाला है अगर आप हौंडा की बाइक लेने की सोच रहे है तो ये तीनो बाइक हौंडा शाइन 100,हौंडा सीडी 110 ड्रीम ,हौंडा लिवो 110 आपके आप्शन में हो सकता है आज हम आपको इसके बेसिक जानकारी देने वाले है इंजन,माइलेज,टॉप स्पीड,कीमत और बहुत कुछ जानकारी मिलने वाली है।

Honda Bikes

हेलो दोस्तों आज तीन यैसे होंडा बाइक के बारे में बात करने वाले है कम कीमत पर एक अच्छा बाइक हो सकता है उसके फीचर्स और उसके माइलेज के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं तो सबसे पहले हम एक सस्ती बाइक से स्टार्ट करते हैं।

Honda Shine 100 ( हौंडा शाइन 100 )

 

 

Honda Shine 100हौंडा शाइन 100 लुक बेसिक डिजाइन सा मिल जाएगा जिसमे आपको एक छोटा टैंक मिल जाएगा और हैलोजन टाइप हेडलाइट देखने को मिलता है बाकी इसमें 98.9सीसी  का इंजन मिल जाता है जो चार स्पीड तक गियर बॉक्सजुड़ा होता है साथ ही में इसमें ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है बेसिक सा एनालॉग मीटर दिया है और इस बाइक में लंबी सीट मिल जाती है यही बेसिक से फीचर्स मिल जाता है इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm सीट हाइट 786mm फ्यूल टैंक 9 लीटर कर्व वेट 99 किलोग्राम जो की एक हल्की बाइक है माइलेज की बात करें तो 70KMPH है इसकी टॉप स्पीड 90KMPH की है इसकी कीमत की बात करे तो दिल्ली एक्स शोरूम की प्राइस लगभग ₹64,900 रूपए तक है ऑन रोड कीमत लगभग ₹76,900 रूपए तक है।

Honda CD110 Dream ( हौंडा सीडी110 ड्रीम )

Honda Shine 100

हौंडा सीडी ड्रीम110 यह बाइक आपको चार कलर के ऑप्शन में मिल जाती है 8.9PS पावर और 9.30NM पर टार्क जनरेटे करता है इसमें 109सीसी के इंजन के साथ 4 गियर स्पीड बॉक्स के साथ मिल जाती है फॉन्ट में इसके टेलीस्कोपिक और रियल में आपको हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन देखने को मिल जाता है और इसमें फीचर्स हैलोजन लाइट लगा हुआ एनालॉग कंसोल मीटर मिल जाता है इस बाइक में लंबी सी सीट देखने को मिल जाती है इसके ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm सीट हाइट 790mm फ्यूल टैंक 9.1 लीटर कर्ब वेट 112 किलोग्राम और इसमें 65 से 70 का माइलेज मिल जाता है जिसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है कीमत की बात करें तो दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत ₹73,400 रूपए है और ऑन रोड लगभग ₹85,400 रुपए है।

Honda livo110 ( हौंडा लिवो 110 )

Honda livo110

हौंडा लिवो 110  इस बाइक में 110 सीसी में एक और बाइक मिल जाती है जो होंडा लीवो 110 है स्पोर्टी  बाइक वाली लुक चाहते हैं तो इस बाइक को ले सकते हैं इसमें आपको तीन कलर के ऑप्शन में मिल जाता है इसमें आपको CD Dream वाले सेम इंजन मिल जाता है इसमें आपको 8.8 पीएस पावर और 9.30NM का टार्क जनरेट करता है बाइक में चार स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है इस बाइक में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक मिल जाता है बाकी इसमें हैलोजन लाइट और डिजिटल एनालॉग मीटर मिल जाता है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm और सीट हाइट 790mm फ्यूल टैंक 9 लीटर कर्व वेट 113किलोग्राम और इसकी माइलेज की बात करें तो 65 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज मिल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा और कीमत की बात करें तो यह बाइक दो वेरिएंट में आती है होंडा लीवो ड्रम ब्रेक एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत ₹78,500 है और इसकी ऑन रोड कीमत लगभग ₹92,000 रुपये है  और आप डिस्क ब्रेक के साथ लेते हैं तो एक्स शोरूम ₹82,000 रुपये औरआन  रोड किमत ₹95,400 है।

Honda Bikes के बारे में हम आपको हमारी जानकारी आच्छी लगी तो आप हमारे ताजानेट से जुड़े रहे और हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तो में शेयर जरूर कर दे मिलते है आपसे अगले पोस्ट में जब तक के लिए जय हिन्द दोस्तों।

ये भी पढ़े….

बवाल मचाने आ रहा है Indian FTR 1200 जल्द लांच होने वाला है स्पोर्ट बाइक का पत्ता कट

Royal Enfield Shotgun 650 Upcoming दमदार इंजन और फ़ीचर्स

Tata Motors की इलेक्ट्रिक ये कार जो बाजार में गदर मचाएगी जानिए कीमत, फीचर्स और लांच डेट 

Honda CB1000 Hornet  दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ होगी लॉन्च

Hero का सबसे सस्ता इलेक्टिक स्कूटर 250 किलो मीटर रेंज

Bajaj Blade Electric Scooter जाने प्राइस और फीचर्स

Suzuki V-Strom 800DE – New Model Lanch 776cc Engine जाने फिचर और कीमत

Top Upcoming Tata Cars-टाटा करेगी ये 5 कारे लांच भारत में

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल रु 2311 में सबसे सस्ता जानिए कीमत और EMI प्लान

Yamaha Rx 100 आ रहा है सबके दिलों पर राज करने एक बार फिर से जानिए इसके फीचर्स और प्राइस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment