Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल रु 2311 में सबसे सस्ता जानिए कीमत और EMI प्लान

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल रु 2311 में सबसे सस्ता जानिए कीमत और EMI प्लान

Ola S1X लॉन्च कर दिए सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने तीन वेरिएंट के साथ तो आज के ब्लॉग में हम Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी तरह से जानेगे तो आप ब्लॉग को पूरा जरूर पड़े।

ओला ने अपने तीन वेरिएंट के साथ लांच किए Ola S1X 2KW , Ola S1X 3KW , Ola S1X PLUS , इस इलेक्ट्रिक मोटर में आपको मिलते हैं 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं 2KW व 3KW के लिथियम आयरन बैटरी पैक है 2KW देता है 85Kmph और इसकी टॉप स्पीड 90KM की बढ़िया रेंज और इसके टॉप मॉडल 3KW देता है 90Kmph की स्पीड और 150 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और इतना ही नही इसके साथ मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो आपके स्कूटर को 7 घण्टे में फुल चार्ज करेगा ।

Ola S1 X 2KW :- 89,999
Ola S1 X 3KW :- 1,01,500
Ola S1 X Plus :- 1,09,999

इस स्कूटर में आपको हर तरह के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते हैं जो आपको एक प्रीमियम लुक देते हैं इसमें आपको देखने के मिलेंगे 3.5 इंच के डिजिटल एलईडी स्क्रीन और कि टॉप मॉडल में 5 इंच की एलईडी स्क्रीन और इसमें USB चार्जर , LED लाइट , FIST चार्जर,RIDING MODE,MOBIL कनेक्टिविटी TUBELESS टायर, Cruises कंट्रोल और आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे ।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इसकी कीमत और EMI की बात करें तो Ola S1 X तीन वेरिएंट में आते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत शुरू होती है 97,302 और जाती है लगभग 1,30,235 तक अगर आप इसे EMI पर लेते हैं तो 4,865 डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आप सिर्फ 2,311 रुपए मंथली 60 महीनों तक आपको क़िस्त देनी होगी और आप EMI को अपने हिसाब से भी करवा सकते है

Ola S1X के बारे में हम आपको अपडेट देते रहेंगे तो आप हम से जुड़े रहे और हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तो में शेयर जरूर कर दे मिलते है आपसे अगले पोस्ट में जब तक के लिए जय हिन्द दोस्तों।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment