Royal Enfield Scrambler 450 सभी जनकारी क्या कुल फीचर है इसमें, कीमत और लांच डेट 

Royal Enfield Scrambler 450 सभी जनकारी क्या कुल फीचर है इसमें, कीमत और लांच डेट 

जिस तरीके से रॉयल इनफील्ड ने अपनी हिमालय 411 को एक स्क्रैमलर वर्शन को लांच किया था ठीक उसी तरीके से दोस्तों रॉयल एनफील्ड अब अपने हिमालय 450 का भी एक स्क्रैमलर वर्शन को लॉन्च करने वाली है जिसके बारे में आज की इस आर्टिकल में आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

Scrambler 450 

Scrambler 450 सबसे पहले आपको मैं बता दूं कि रॉयल एनफील्ड की जो आने वाली इस स्क्रैमलर जो 450 है इस की जो इमेज वगैरा लीक हो चुकी है जो आप लोग देख सकते हैं तो लुक्स वगैरा आप लोगों को कैसे लग रही है नीचे कमेंट बॉक्स पर अपना ओपिनियन जरूर दीजिएगा।

Scrambler 450 Features 

Scrambler 450 इसके फीचर्स के बारे में बता दे तो बाइक में आप लोगों को हिमालय 450 के जैसा ही फीचर देखने को मिलेगा जैसे की बाइक में आप लोग को कंप्लीट एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ जो है फुली डिजिटल मीटर कंट्रोल दिया जाएगा जिस पर आप लोगों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस के साथ-साथ और भी फीचर मिलेगा इसके अलावा बाइक पर आप लोगों को रीडिंग मोड, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और ड्यूल डीस्प्रे  के साथ ड्यूल चैनल एबीएस  साथ जो है स्विचेबल एबीएस भी दिया जाएगा यानी दोस्तों रेयर का जो एबीएस है उसको आप लोगों को इस बाइक पे जो है ऑफ या फिर आन भी कर पाएंगे  इसके अलावा इस बाइक में सेफ्टी वाइस साइड स्टैंड कटोप सेंसर मिलेगा ही।

Scrambler 450 

अब बात करें इसके के सस्पेंशन के बारे में तो फ्रंट में दोस्तों आप लोगों को यूएचडी सस्पेंशन दिया जाएगा और रेयर में दोस्तों आप लोगों को मोनो सस्पेंशन देखने को मिलेगा ही तो मतलब दोस्तों इस बाइक में आप लोगों को काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़े –

  1. जल्द आने वाला है Yamaha 125cc न्यू स्पोर्ट बाइक, Hero Xtreme 125R को टक्कर देने
  2. Hero Xtreme125 Vs TVS Raider 125 में किसे खरीदें? 2 मिनट में खुद करें फैसला
  3. कम बजट में ये 3 बाइक जाने इंजन,माइलेज,टॉप स्पीड और कीमत
  4. New Hero Xoom 125cc फर्स्ट लुक, प्राइस ,फीचर और लांच डेट हीरो क्सूम 125 
  5. Bajaj Pulsar Ns125 2024 मॉडल बड़ा अपडेट के साथ होगा लांच जाने अपडेट

Scrambler 450 Engine 

बात की जाए इसके इंजन के बारे में तो दोस्तों आप लोगों को हिमालय 450 वाला ही इंजन देखने को मिल जाएगा जो की बाइक में 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड BS6 फेस टू इंजन देखने को मिलेगा जिस लोगों को OBD2 सेंसर के साथ E20 के पेबल इंजन दिया जाएगा यानी कि दोस्तों जो 25% एथेनॉल वाला फ्यूल होता है वह आप लोग इस बाइक पर यूज़ कर पाएंगे इस बाइक के पावर फीचर्स के बारे में बताऊं तो इसमें 39.47bhp तक की पावर और 40nm तक का टार्क आप लोगों को देखने को मिलेगा

बाइक में A6 स्पीड गियर बॉक्स के सेटअप के साथ आएगी और इस बाइक की जो माइलेज है दोस्तों आप लोगों को 20kmpl से लेकर 25kmpl के आसपास देखने को मिल जाएग।

Scrambler 450 Price

इस बाइक के प्राइसिंग के बारे में आपको बता दूं तो प्राइस एक्सपेक्ट किया जा रहा है 2.60 लाख से लेकर 2.80 लाख के आसपास इसकी प्राइस ऑन रोड ऑन रोड प्राइस बताई जा रही है और इस बाइक की लॉन्च के बारे में बताऊं तो इस बाइक को आपको 2024 में हमारे इंडियन मार्केट में कंपनी लॉन्च कर देगी।

Disclaimer: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Scrambler 450 से जुड़ी सारी जानकारी बताने की कोशिश की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी को आर्टिकल पसंद आया होगा, हालाँकि दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी इसलिए आपको नजदीकी शोरूम या आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पुष्टि जरूर कर लेनी चाहिए।

दोस्तों अगर आपको Scrambler 450 की जानकारी अच्छी लगी हो हमारे ताज़नेट से जुढ़े रहे और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके, मिलते है आपसे अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिन्द दोस्तों।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment